उदघाटन के बाद भी रैन बसेरे पर लटक रहे ताले, सीएमएस तक को चाबी का पता नहीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : पूर्व राज्य सभा सदस्य महेन्द्र मोहन की सांसद निधि से जनपद के लोहिया अस्पताल में बनवाया गया रैन बसेरे के कई वर्षों के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा लोकार्पण तो कर दिया गया, परंतु अभी भी उस पर ताले लटक रहे हैं। हद तो यह है कि लोहिया अस्‍पताल के मुख्‍य चिकित्‍साधीक्षक तक को रैनबसेरे की चाबी कहां है इसकी जानकारी नहीं है।

rain baseraविदित हो कि पूर्व सांसद महेंद्र मोहन अपनी सांसद निधि से वर्षों पूर्व बनवाये गये लोहिया अस्पताल के रैन बसेरे का पहले तो हस्तांतरण ही लटका रहा। लेकिन मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा लोकार्पण कर दिया गया। परंतु अफसोस की बात तो यह है कि उद्घानट के बाद भी आज तक इस रैन बसेरे को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के सिर छुपाने के लिए नहीं खोला जा सका।

वहीं मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा उदघाटन तो कर दिया गया लेकिन अभी भी जनता के लिए उसके दरबाजे नहीं खोले गये। रैन बसेरे की चाबी के सम्बंध में जब लोहिया अस्पताल के सीएमएस से पूछा गया तो मुख्य चिकित्साधीक्षक ने चाबी की जानकारी तक से इनकार कर दिया। हस्‍तांतरण और व्‍यवस्‍था के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कुछ भी बताने में असमर्थ दिखा दी।

कार्यदायी संस्‍था आरईएस के सहायक अभियंता श्री चौरसिया ने बताया कि भवन का हस्‍तांतरण लगभग दो सप्‍ताह पूर्व हो गया था। उन्होंने बताया कि अवर अभियंता ने चाबी किसी बाबू के पास होने की जानकारी दी है।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]