FARRUKHABAD : अचानक तेज धमाके से सत्संग में चल रही दावत में भगदड़ मच गयी। जिससे मौके पर मौजूद एक अधिवक्ता सहित एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल के अलावा प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया।
घटना अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुशहाली नगला की है। जहां गांव के ही छत्रपाल के मकान पर सत्संग की दावत का आयोजन किया गया था। एक तरफ दावत चल रही थी तो दूसरी तरफ कुछ लोग खाना भी बना रहे थे। तभी अचानक तेल की कढ़ाई ने आग पकड़ ली। भयानक आग ने भट्टी में लगे सिलेण्डर के पाइप को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते सिलेण्डर में भी आग पहुंच गयी। सिलेण्डर में आग लगी देख लोग इधर उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने सिलेण्डर को बुझाने का प्रयास किया। उसी दौरान सिलेण्डर तेज धमाके के साथ फट गया।
[bannergarden id=”11″]
जिससे मौके पर मौजूद नबावगंज थाना क्षेत्र के नौली निवासी रामकली पत्नी अबधेश व उसका पुत्र रामू के साथ-साथ मिन्टू पुत्र छोटे सिंह, सुखेन्द्र पुत्र बीर सिंह, अधिवक्ता भूदेव सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह, श्याम सिंह पुत्र रक्षपाल, चमकेश पुत्र बीर सिंह आदि गंभीर रूप से घायल हो गये। कुछ श्रद्धालुओं के छुटपुट चोटें आयीं।
आनन फानन में सुखेन्द्र व अधिवक्ता भूदेव सिंह को प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु लाया गया तो वहीं अन्य को 108 एम्बुलेंस के द्वारा लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां श्यामकली, रामू को भर्ती किया गया और अन्य को उपचार के बाद रिफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष अमृतपुर अशोक सिंह परिहार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है कढ़ाई के तेल में आग लगने के बाद घटना होने की बात प्रकाश में आयी थी। 108 एम्बुलेंस से घायलों को उपचार हेतु भेज दिया गया है।