सीबीएसई के नाम पर स्कूल कर रहे अभिभावकों का शोषण: मंत्री नरेन्द्र सिंह

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में नव स्थापित जयपुरिया स्कूल की शाखा का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सीबीएसई के नाम पर विभिन्न स्कूल अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। जबकि जयपुरिया स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ मानसिक विकास के लिए भी समुचित व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि जयपुरिया मैनेजमेंट कमेटी ने फर्रुखाबाद को अपने स्कूल की फ्रंचाइजी देने योग्य समझा। यहां के बच्चों को अब अच्छी शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसा कि जयपुरिया स्कूल में साफ सफाई तथा बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान देने की व्यवस्था है। अन्य स्कूल सीबीएसई के नाम पर अभिभावकों का शोषण करते हैं तथा ठगने का कार्य करते हैं। जनरेटर के नाम पर पैसे वसूलते है और बच्चों को वह सुविधा नहीं देते हैं।

Jaipuria In[bannergarden id=”11″]
स्कूल की प्रधानाचार्या कल्याणी नाथ एवं उनकी टीम ने स्कूल के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई तथा गायन, वादन, खेलकूद तथा कला के माध्यम से अन्य उच्चकोटि की विधाओं को देने का संकल्प लिया। मंजू राणा ने उपस्थितजनों को बधाई दी और लोगों को अवगत कराया कि फ्रंचाइजी खोलने का विजन सेठ आनन्दराम जैपुरिया एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष शिशिर जैपुरिया की थी। वह चाहते है कि उत्तम शिक्षा ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मिले।

इस अवसर पर उन्होंने एक अली बड़े नामक योजना की घोषणा की। जिसके अन्तर्गत पहले आने वाले पच्चीस विद्यार्थियों को एडमीशन शुल्क से मुक्त रखा जायेगा। 90 प्रतिशत अंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को भी उनके उत्साहवर्धन हेतु एडमीशन शुल्क से मुक्त रखा जायेगा। विद्यालय के पूर्व छात्रों को भी एडमीशन शुल्क नहीं भरना पड़ेगा। विद्यालय में पढ़ने वाले सहोदरों को भी एडमीशन शुल्क में विशेष छूट दी जायेगी।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान सेठ आनन्दराम जैपुरिया स्कूल वसुन्धरा गाजियाबाद की प्रधानाचार्या मंजू राणा, फर्रुखाबाद शाखा की मुख्य अध्यापिका कल्याणी नाथ, वीरेन्द्र विष्ठ, इन्दू कोहली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।