जनसंघ के संस्थापक की भाजपाइयों ने मनायी 112वीं जयंती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 112वीं जयंती के उपलक्ष में नगर के एक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

BJP BAITHAK
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य अर्चना पाण्डेय ने कहा कि डा0 मुखर्जी ने देश के हित के लिए राजनीति में प्रवेश किया था। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत के लिए कृत संकल्पित डा0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया और अपने ही देश में परमिट पर प्रवेश को गलत बताते हुए बिना परमिट के जम्मू कश्मीर गये। कार्यक्रम में बोलते हुए नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ ने कहा कि समाज एवं देश की अखण्डता के लिए एक पौधा रोपा तो राजनीति का वटवृक्ष बन गया। कार्यक्रम में मुकेश राजपूत, डा0 रजनी सरीन, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने डा0 मुखर्जी के आदर्शों को अपनी प्रेरणा बनाने की बात पर बल दिया।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]

इस दौरान महामंत्री विमल कटियार, रूपेश गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह राठौर, सुरेन्द्र कटियार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सक्सेना, सुमन राठौर, व्यापार प्रकोष्ठ के संजय गर्ग, ओमबाबू बाथम, रामकिशोर सैनी, सोनूलाल दिवाकर, अजीत महाजन आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ ने की व संचालन दिलीप भारद्धाज ने किया।