45 पीसीएस अफसरों के तबादले

Uncategorized

लखनऊ : शासन ने शुक्रवार को 45 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। वहीं सात पीसीएस अधिकारियों के पूर्व में हुए तबादले निरस्त कर दिये गए।

अधिकारी-कहां थे-कहां गए

1. भगेलू राम शास्त्री-अपर आयुक्त वाणिज्य कर, लखनऊ के पद से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर स्थानांतरित-निरस्त

2. निशा गोयल-अपर महानिरीक्षक-स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, गाजियाबाद-विशेष कार्याधिकारी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

3. सुनील कुमार चौधरी-नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर-उप भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद

4. श्रीनिवास तिवारी-एसडीएम जौनपुर-नगर मजिस्ट्रेट बलिया

5.विन्ध्यवासिनी राय-एसडीएम बरेली-नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर

6. महेंद्र कुमार राय-एसडीएम इलाहाबाद-नगर मजिस्ट्रेट अलीगढ़

7. हरी राम-एसडीएम बहराइच-नगर मजिस्ट्रेट बहराइच

8. राम सूरत पांडेय-एसडीएम फैजाबाद-नगर मजिस्ट्रेट फैजाबाद

9. रमेश प्रसाद मिश्रा-एसडीएम फैजाबाद-नगर मजिस्ट्रेट झांसी

10. कुंज बिहारी अग्रवाल-एसडीएम ललितपुर-नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर

11. मुरलीधर मिश्रा-एसडीएम मिर्जापुर-नगर मजिस्ट्रेट मेरठ

12. सुरेश चंद्र तिवारी-एसडीएम रायबरेली-नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली

13. राम केवल-एसडीएम शामली-नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर

14. इंद्रपाल उत्तम-एसडीएम कानपुर नगर-नगर मजिस्ट्रेट वाराणसी

15. सीताराम गुप्ता-एसडीएम इलाहाबाद-नगर मजिस्ट्रेट इलाहाबाद

16. सर्वेश कुमार-एसडीएम सीतापुर-नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर

17. प्रेम प्रकाश पाल-एसडीएम बाराबंकी-नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर

18. गंगा राम गुप्ता-एसडीएम बहराइच-नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर

19. मिथिलेश कुमार त्रिवेदी-मुख्य राजस्व अधिकारी इलाहाबाद-अपर आयुक्त वाराणसी

20. रामदीन-मुख्य महाप्रबंधक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम-अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी लीडा, लखनऊ

21. मारकंडेय शाही-संयुक्त निदेशक उप्र प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी लखनऊ से सीडीओ जालौन के पद पर स्थानांतरित-निरस्त

22. अवधेश नारायण सिंह-सीडीओ जालौन से अपर आयुक्त मुरादाबाद के पद पर स्थानांतरित-निरस्त

23. घनश्याम सिंह-एडीएम (भूमि अध्याप्ति) गाजियाबाद से उप संचालक चकबंदी गाजीपुर के पद पर स्थानांतरित-निरस्त

24. ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव-नगर मजिस्ट्रेट मेरठ से एडीएम (भूमि अध्याप्ति) गाजियाबाद के पद पर स्थानांतरित-निरस्त

25. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह-विशेष कार्याधिकारी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से स्थानांतरण के बाद प्रतीक्षारत-निरस्त

26. राजेंद्र कुमार सिंह-सचिव नेडा लखनऊ-मुख्य महाप्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ

27. सुरेंद्र राम-एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बागपत-एडीएम (वित्त एवं राजस्व) हमीरपुर

28. मो.मुबीन खां-प्रतीक्षारत-एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बागपत

29. दिव्य प्रकाश गिरि-एडीएम (नगर) इलाहाबाद-एडीएम (नगर) कौशाम्बी

30. अशोक कुमार-एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कौशाम्बी-एडीएम (नगर) इलाहाबाद

31. बाबू राम-नगर मजिस्ट्रेट उन्नाव-एडीएम (वित्त एवं राजस्व) कौशाम्बी

32. वेद पति मिश्रा-अपर आयुक्त झांसी-सीडीओ मेरठ

33. बसंत लाल द्वितीय-अपर आयुक्त आजमगढ़-निरस्त

34. अवधेश कुमार तिवारी-एडीएम (प्रशासन) मथुरा से एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बांदा के पद पर स्थानांतरित-सचिव मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण

35. विजय बहादुर सिंह-6-उप संचालक चकबंदी मुरादाबाद-एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बांदा

36. राहुल सिंह-उप संचालक चकबंदी लखनऊ-एडीएम (प्रशासन) झांसी

37. राकेश कुमार सिंह-एसडीएम देवरिया-एसडीएम बागपत

38. डा. वैभव शर्मा-एसडीएम आजमगढ़-एसडीएम पीलीभीत

39. विश्व भूषण मिश्र-एसडीएम गाजीपुर-एसडीएम मथुरा

40. अजय कुमार तिवारी-एसडीएम बलिया-एसडीएम मेरठ

41. अजीत कुमार सिंह-एसडीएम मऊ-एसडीएम-बुलंदशहर

42. सुभाष चन्द्र प्रजापति-एसडीएम बांदा-एसडीएम अमेठी

43. संजय कुमार-एसडीएम बहराइच-एसडीएम पीलीभीत

44.गजेन्द्र कुमार-एसडीएम गोण्डा- एसडीएम वाराणरी

45. राम प्रकाश-एसडीएम संतकबीर नगर-एसडीएम सहारनपुर

46. राम भरत त्रिपाठी-एसडीएम बुलंदशहर-एसडीएम मेरठ

47. सत्येन्द्र नाथ शुक्ला-एसडीएम अमेठी स्थानान्तरणाधीन सिद्वार्थनगर- एसडीएम रायबरेली

48. घनश्याम द्वितीय-एसडीएम कानपुर नगर-एसडीएम कानपुर देहात

49. अशोक कुमार कनौजिया- एसडीएम सहारनपुर स्थानान्तरणाधीन बलरामपुर-निरस्त

50. पुष्पराज सिंह-एसडीएम गौतमबुद्धनगर-एसडीएम बुलंदशहर

51.ब्रज किशोर दुबे-एसडीएम पीलीभीत-एसडीएम अलीगढ़

52-अयोध्या प्रसाद-एसडीएम गोण्डा-एसडीएम सिद्धार्थ नगर

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]