यूपी: दारोगा-सिपाही ने व्यापारी से वसूले 1.10 लाख, सस्पेंड

Uncategorized

police chorचंदौसी: रक्षक पुलिस किस तरह से भक्षक बनी हुई है इसका जीता जागता उदाहरण चंदौसी में सामने आया। कासगंज जिले के मैंथा व्यापारी को चेकिंग के नाम पर एक दरोगा और दो सिपाही कोतवाली लेकर आए गाड़ी का चालान तो काटा ही उसके एक लाख दस हजार रुपये भी निकाल लिए और मारपीट कर धमकाया।

जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो व्यापारी डीआईजी और पुलिस अधीक्षक से मिला उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की। तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है।

पीड़ित के अनुसार, चंदौसी कोतवाली के दरोगा जयपाल सिंह, सिपाही मनीष और प्रवीण ने उनको चंदौसी रेलवे स्टेशन के बाहर रोका। गाड़ी के कागज मांगे और चेकिंग शुरू कर दी। कोतवाली लाकर उनके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान इनके एक लाख दस हजार रुपये भी निकाल लिए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस अधीक्षक डॉ. तहसीलदार सिंह ने बताया कि तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।