लोहिया ग्रामों के विकास कार्यों में लापरवाही: डीएम लाचार, दी चेतावनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरुवार को कलक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक्‍ के दौरान जिलाधिकारी ने लोहिया ग्रामों में विकास कार्यों की दयनीय स्‍थिति के विषय में हैरानी जताते हुए कहा कि बजट के सापेक्ष धनराशि उपलब्‍ध होने के बावजूद विकास नहीं कराये जा रहे हैं, जो कि लापरवाही का प्रमाण है। परंतु जिलाधिकारी की लाचारी देखिये कि विकास के प्रति इस अपराधिक उदासीनता के बावजूद केवल चेतावनी देकर ही काम चला लिया। बैठक से अनुपस्‍थित ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिशासी अभियंता का एक दिन का वेतन काटने के अवश्‍य दिये। परंतु प्रशासनिक व्‍यवस्‍था से जुड़े जानकार जानते हैं कि आज तक किसी अधिकारी का वेतन वास्‍तव में काटा नहीं जा सका है।

DMलोहिया ग्रामों के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान आरईएस द्वारा नाली-खड़ंजे का निर्माण, जिसकों 30 जून तक पूरा होना था, अभी तक पूर्ण न होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की व एक सप्‍ताह की मोहलत देते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। निजी नलकूपों के ऊर्जीकरण न कराये जाने व लोहिया ग्रामों में विद्युतीकरण न कराये जाने पर अधिशासी अभियंता विद्युत (ग्रामीण्‍) की भी क्‍लास लगी।
जिलाधिकारी पवन कुमार ने खंड विकास अधिकारियों द्वारा शौचालय निर्माण व इंद्रा आवास निर्माण के लिये धनराशि खातों में भेजे जाने के बावजूद कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्‍यक्‍त की।