डीएम की कवायद लायी रंग: नयी किताबें पाकर चहके बच्‍चे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा विगत चार दिनों से लगातार निरीक्षणों के दौरान विद्यालयों में नि:शुल्‍क पाठ्य पुस्‍तकों के शीघ्र वितरण के लिये चलायी जा रही मुहिम आखिर रंग लायी। ब्‍लाक संसाधन केंद्रों में डंप पड़ी न केवल विद्यालयों तक पहुंचना शुरू हो गयी हैं, वरन स्‍कूलों में इनका वितरण शुरू भी हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्‍ला ने गुरुवार को विकास खंड बढ़पुर के कन्‍या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में पहुंच कर प्रधानाध्‍यापक नानक चंद्र की मौजूदगी में बच्‍चों में किताबें वितरित करायीं।

Book 2

Book 1
विदित है कि सर्व शिक्षा अभियान के राज्‍य परियोजना कार्यालय की ओर से इस वर्ष समय से पुस्‍तकें जनपदों को भेज कर पहली जुलाई को ही सभी छात्रों को पुस्तकें वितरित करने के निर्देश दिये गये थे। परंतु जनपद स्‍तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ढिलाई के चलते अधिकांश पुस्‍तकें विकास खंड स्‍तरीय ब्‍लाक संसाधन केंद्रों में ही डंप पड़ी थीं। जिलाधिकारी पवन कुमार विगत चार दिनों से इस दिशा में मुहिम चलाये हुए थे। विभिन्‍न ब्‍लाक मुख्‍यालयों पर स्‍वयं दौरा कर उन्‍होंने पुस्‍तक वितरण में ढिलाई पर विभागीय अधिकारियों के पेंच कसे थे। इसी के चलते गुरुवार को पुस्‍तक वितरण शुरू हो गया। विकास खंड बढ़पुर के कन्‍या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में बच्‍चों में किताबें वितरित करायीं। इस अवसर पर प्रधानाध्‍यापक नानक चंद्र ने बताया कि बुधवार को विद्यालय बंद होने के समय ही पुस्‍तकें प्राप्‍त हुईं थीं। इस लिये गुरुवार को पुस्‍तक वितरण कार्यक्रम रखा गया था। नयी किताबें पा कर नन्‍हें-मुन्‍ने बच्‍चों की खुशी देखते ही बनती थी। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम विलास यादव व शिक्षा मित्र रमेंश चंद्र भी मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]