झूलते तारों मे हुड चिपकने से दो बैन्ड मास्टरो कि मौत, एक घायल

Uncategorized

फर्रूखावादः बीती रात एक बारात मे बैण्ड बजाने गये दो बैंड कलाकारो कि उस समय दर्दनाक मौत हो गयी जब उनकी गाड़ी पर लगे साउंड हार्न (हुड) अचानक बिजली के झूलते तारो से छू गये। दोनों बैंड मास्टर बारात चढा कर बैण्ड बापस ले जा रहे थे। घटना मे एक कलाकार घायल भी हो गया।

Bandmasterबीती रात कोतवाली मोहम्मदावाद क्षेत्र के ग्राम नगला भवानी सिंह निवासी सुधीर कि पुत्री बेबी का विवाह पड़ोसी जनपद मैनपुरी के ग्राम रंगपुर बिछवा निवासी राधवेन्द्र के पुत्र सुमित से हुआ था। जिसमे विछवा का ही शंकर बैण्ड आया था। कार्यक्रम सामप्तर होने के बाद जब रात करीब दो बजे बारात चढ़ने के बाद बैण्ड के कलाकार बापस बैण्ड को डीसीएम मे चढाने के लिये चले तो गांव कि गलियो मे झुलते तार बैण्ड मे अचानक छू गये। जिससे उसे लेकर जा रहे 20 वर्षीय रवि पुत्र लालाराम के साथ मे ही 45 वर्षीय पप्पू पुत्र बाबू खां और अखिलेश निवासी विछवा बुरी तरह से चपक गये। अखिलेश तो 15 मिनट के बाद होश मे आ गया लेकिन अन्य दोनो को होश नही आया। अखिलेश ने मामले कि सूचना बारातियों को दी। मामला प्रकाश मे आने पर हड़कंप मच गया गांव बालो ने किसी तरह से विद्युत तारों को ताड़ने के बाद दोनो को रात मे ही लोहिया अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनो शवो का पोर्स्माटम करवाया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]