वाराणसी में माफिया बृजेश के भाई की हत्या

Uncategorized

Murderलखनऊ : माफिया डान बृजेश सिंह तथा पूर्व एलएलसी चुलबुल सिंह के चचेरे भाई सतीश कुमार सिंह की आज तड़के वाराणसी में हत्या कर दी गई। दो हत्यारे एक बाइक से आए थे तथा सतीश सिंह की पीठ में गोलीमार उनको मौत के घाट उतार दिया। सतीश की हत्या में नाइन एमएम तथा .72 बोर की पिस्टल का प्रयोग किया गया है।

वाराणसी के चौबेपुर थाना के धौरहरा गांव में सतीश सिंह आज अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और पीठ से पिस्टल सटाकर गोली मार दी। मौके पर सात खोखे मिले हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस हत्या से वाराणसी में एक बार फिर से गैंगवार की आहट सुनी जा रही है। करीब एक माह पहले ही बृजेश सिंह के करीबी माने जाने वाले अजय खलनायक को भी वाराणसी में गोली मारी गई थी, हालांकि वो बच गए थे लेकिन सतीश की मौके पर ही मौत हो गई।