यूपी: मंत्री बोले ‘साढ़े चार लाख दो, वरना इलाज कर दूंगा’

Uncategorized

MMobileहाथरस: उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने यहां के व्यापारी को फैक्ट्री का बकाया भुगतान करने की फोन पर धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि यदि एक सप्ताह में साढ़े चार लाख रुपए फैक्ट्री मालिक को नहीं दिए तो उनके पास इलाज है।

व्यापारी का कहना है कि उसका उक्त फैक्ट्री से वर्षों से कोई व्यापार ही नहीं हुआ है तो बकाये का सवाल ही नहीं उठता। उसने एसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हाथरस में अभय अग्रवाल का रबड़ का कारोबार है। अग्रवाल के मुताबिक फोन पर मंत्री ने कहा कि गोयल केमिकल सहारनपुर के आप पर चार से साढ़े चार लाख रुपये बकाया हैं, एक सप्ताह के अंदर पैसे दे दो। यदि सप्ताह भर में नहीं दोगे तो दोगुना देना पड़ेगा। मेरे पास इलाज है, नोट कर लो दोगुना ही दोगे, ब्याज सहित।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अभय अग्रवाल का कहना है कि गोयल केमिकल सहारनपुर वालों से कई वर्षों से हमारा कोई व्यापार नहीं हुआ है और पता नहीं किस आधार पर मंत्री महोदय के नाम से इस फोन पर धौंस दी गई है।

सोमवार को इस धमकी के मिलने के बाद अभय अग्रवाल ने इस मामले में अभय अग्रवाल ने एएसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया। एएसपी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस संबंध में जब उसी नंबर पर कॉल की गई तो खुद को मंत्री के निजी सचिव बताने वाले केपी सिंह ने इस तरह के किसी प्रकरण की जानकारी से इनकार किया है।