सावधान: पति से भी न बनबाये अपना न्यूड वीडियो या फोटो

Uncategorized

MMSपति और पत्‍नी के बीच अगर गहरी मोहब्बत का रिश्ता होता है, तो बात बिगड़ने पर तल्‍खी बढ़ने में भी जरा वक्‍त नहीं लगता। लेकिन जो इस पति ने किया, वह कोई ख्वाबों में भी नहीं सोच सकता। नागपुर में एक कारोबारी को अपनी ही बीवी का पॉर्नोग्राफिक वीडियो क्लिप बनाकर उन्हें सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पेशे से कारोबारी धमेंद्र जैन की पत्‍नी ने पिछले साल उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद वह दूसरे मकान में शिफ्ट हो गया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
धमेंद्र ने तलाक की याचिका दाखिल की थी। पत्‍नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि धमेंद्र ऐसे वीडियो बीते कुछ वक्‍त से बना रहा था। इसके अलावा वह कथित तौर पर युवतियों को इस काम के लिए फुसला भी रहा था।

पुलिस के मुताबिक पत्‍नी ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर इस रैकेट का भंडाफोड़ कराया। पत्‍नी के उस वक्‍त होश उड़ गए, जब उसे शादी के 20 साल बाद पता चला कि उसका पति न केवल पॉर्न वीडियो बनाकर बेचता है, बल्कि अपनी बीवी के वीडियो भी बेच रहा है।

पत्‍नी ने पुलिस से कहा कि उसे अपनी मां से वित्तीय मदद लेनी पड़ रही है, क्योंकि अब उन्हें कहीं और से मदद नहीं मिल रही और उसे बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है।