1500 से अधिक मतदाता वाले केन्द्रों पर बनेंगे अतिरिक्त बूथ

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिन बूथों पर 1500 से अधिक मतदाता हैं व मतदाताओं को वोट डालने के लिए दो किलोमीटर से अधिक दूरी पर जाना पड़ता है वहां पर अब नए बूथ बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 192 कायमगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दस बूथ, 193 अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्यारह, 194 फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र में 25, 195 भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में संभावित 8 बूथ बनाये जायेंगे।

dm pawan kumar meating[bannergarden id=”8″]

जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों एवं उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जो मतदेय स्थल बूथ बनाए जाने हैं और जिनका विधान सभा वार चिन्हींकरण भी हो गया है, का समय रहते व्यापक निरीक्षण कर लें। यह देख लें कि वहां पर वाहन पहुंच सकेंगे, स्कूल भवन में छत है कि नहीं तथा पीने के लिए पेयजल की व्यवस्था है कि नहीं, अभी बहुत समय है उन्होंने सभी सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को निशर््ेशित किया कि सभी सम्बंधित मतदेय स्थलों का जो संख्या में कुल 54 हैं का भ्रमण कर लें और तदनुसार दस जुलाई तक इसकी सूचना प्रेषित कर दें।

[bannergarden id=”11″]

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी सम्भावित मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध करायी गयी और उनसे अपेक्षा की गई कि वे भी बूथों को देख लें और कहीं कोई कमी दिखाई पड़े तो सूचित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल भी उपस्थित थे।