आप बेहतर शिक्षक हैं तो इनाम के लिए आवेदन कीजिए

Uncategorized

teacher-लखनऊ: उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय ‘शिक्षक श्री’ एवं ‘सरस्वती सम्मान’ हेतु योग्य उम्मीदवार के चयन के लिए प्रदेश भर के शिक्षकों से आवेदन मांगा गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों से योग्य शिक्षकों की जानकारी भेजने को कहा है। शिक्षकों का पूर्ण विवरण 10 जुलाई तक उच्च शिक्षा निदेशालय भेजने को कहा गया है।

पुरस्कारों की घोषणा 15 अगस्त को की जाएगी। चुने गए शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से सरस्वती पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसमें सरस्वती पुरस्कार के लिए प्रत्येक शिक्षक को तीन-तीन लाख रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा।

शिक्षक श्री पुरस्कार के तहत राज्य विश्वविद्यालयों के तीन शिक्षक, राजकीय डिग्री कॉलेज, अशासकीय डिग्री कॉलेज, स्ववित्त पोषित कॉलेज सेएक शिक्षक को डेढ़ लाख का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा।

राज्य सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।