TET परीक्षा में दबोचे गए मुन्ना भाई बने गुरूजी

Uncategorized

up tetलखनऊ : मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के बाद राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में भी मुन्ना भाई सक्रिय हो गए हैं। कल टीईटी के पहले दिन विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा दे रहे 17 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। गोंडा में दो अभ्यर्थी एक ही नाम पर परीक्षा देते पकड़े गए। उन्हें जेल भेज दिया गया है। पहले दिन परीक्षा में उपस्थिति 95 प्रतिशत रही।

गोंडा में परिषदीय स्कूल के एक प्रधानाध्यापक को अपने मौसेरे भाई के नाम पर परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रधानाध्यापक को निलंबित भी कर दिया गया है। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक विमल कुमार का प्रवेश पत्र देख कर चौंक गए। विमल के नाम पर प्राथमिक विद्यालय दर्जीपुरवा, कर्नलगंज के प्रधानाध्यापक गणेश प्रताप सिंह थे। जांच में पाया गया कि प्रवेश पत्र में नाम तो विमल अंकित था, लेकिन फोटो गणेश प्रताप सिंह की लगी थी। गणेश अपने मौसेरे भाई विमल की परीक्षा दे रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गणेश प्रताप के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गणेश प्रताप सिंह को निलंबित भी कर दिया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को प्रथम पाली 174 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कहीं से भी अव्यवस्था के समाचार नहीं हैं। दूसरी पाली के 77 केंद्रों पर भी शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। बलिया में 11 अभ्यर्थी दोनों कार्बन कापी लेकर चले गए जबकि एक कार्बन कापी उन्हें जमा करनी थी। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा आजमगढ़ में दो, कानपुर में एक, कासगंज में एक और सिद्धार्थनगर में एक के खिलाफ इसी आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। सचिव के अनुसार यह माना जा रहा है कि परीक्षार्थी भूलवश दोनों कापियां लेकर चले गए। उनके घर संपर्क किया जा रहा है।

रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं नवल किशोर ने बताया कि आज 867 केंद्रों पर अपर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी जिसमें पांच लाख 47 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली में भाषा की परीक्षा होगी जिसमें लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।