दूसरों के खातों से हजारों की इंटरनेट शापिंग करने में इंटर का छात्र धरा गया

Uncategorized

FARRUKHABAD : फर्जी तरीके से दूसरों के खातों में से इंटरनेट के जरिये शापिंग करने के आरोप में पुलिस ने आर्मी स्‍कूल आगरा में अध्‍यनरत इंटर के छात्र अतुल राठौर पुत्र वीरेन्द्र राठौर गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस कस्टडी में अतुल ने यह बात बखूबी कबूली कि वह एटीएम पर आने वाले लोगों से क्रेडिट कार्ड व एटीएम कार्ड लेकर नंबर व पासवर्ड याद करलेता था, व इंटरनेट के माध्यम से इन्‍हीं कार्डधारकों के खातों से खरीददारी करता था।

atul[bannergarden id=”8″]

पंजाब नेशनल बैंक फतेहगढ़ शाखा के बैंक मैनेजर राजेन्द्र कुमार ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि उनके ग्राहक ग्रीशचन्द्र मिश्रा, पुनीत, कुंवरपाल, महेन्द्र कुमार, अजय पाल, गौरव कुमार, रघुवीर राठौर, सोनू सिंह ने अपने खाते से रुपये निकलने की शिकायत की थी। जिस पर जांच की जा रही है। वहीं डाक घर के एजेंट अपर दुर्गा कालोनी लोको रोड निवासी प्रीतम सिंह राठौर पुत्र रघुवीर सिंह भी बैंक खाते से रुपये निकलने की बात से परेशान था और पकड़े गये युवक पर नजर रखे था। प्रीतम सिंह के अनुसार 21 जून को वह पीएनबी फतेहगढ़ शाखा के एटीएम से पैसे निकालने गया था। जहां उन्होंने अपने खाते से 20 हजार रुपये निकाले। उसी समय मौके पर मौजूद अतुल राठौर ने उसका एटीएम यह कहकर मांगा कि खुद उसका एटीएम मशीन में शो नहीं कर रहा है। जिस पर प्रीतम सिंह ने अपना एटीएम कार्ड अतुल राठौर को दे दिया। अतुल ने एक बार एटीएम कार्ड मशीन में लगाकर लौटा दिया। जिसके बाद से प्रीतम सिंह के मोबाइल पर लगातार मैसेज आने लगे। उसी दिन साढ़े 6 बजे खाते से 30 रुपये निकलने का मैसेज आया और लगातार आना शुरू हो गये। 30 के बाद 50, 50 के बाद 70, 199 और 500 रुपये निकलने के मैसेज मिले। जिसकी जानकारी 22 जून को जाकर प्रीतम सिंह ने बैंक मैनेजर राजेन्द्र कुमार सिंह को दी तो बैंक मैनेजर ने एटीएम नम्बर बदलने की सलाह दी।

[bannergarden id=”11″]

गुरुवार दोपहर बाद प्रीतम सिंह ने आरोपी युवक अतुल राठौर पुत्र वीरेन्द्र राठौर को दबोच लिया और मामले की सूचना बैंक मैनेजर को दी। मैनेजर ने यह मामला पुलिस को बताया तो पुलिस ने आरोपी अतुल राठौर को गिरफ्तार कर लिया।

27 दिनों में 8 लोगों को 49619 रुपये का लगाया चूना

एटीएम पर आने वाले लोगों से क्रेडिट कार्ड व एटीएम कार्ड लेकर नंबर व पासवर्ड याद करलेता था, व इंटरनेट के माध्यम से इन्‍हीं कार्डधारकों के खातों से खरीददारी करता था। पुलिस कस्टडी में यह बात उसने बखूबी कबूली। अतुल ने पुलिस को बताया कि उसने चार लोगों को ही अपना शिकार बनाया है। कुल मिलाकर अतुल पर लगे आरोप के अनुसार उसने आठ लोगों के एकाउंट से 49619 रुपये की खरीददारी की है। जिसमें मोबाइल में बैलेंस के अलावा अन्य खरीददारी शामिल है।

इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि बैंक मैनेजर राजेन्द्र कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपी अतुल राठौर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ 66 एक्ट पर भी कार्यवाही की जायेगी।

एक वर्ष पूर्व आवास विकास के इशेन्द्र के खाते से उड़ाये गये थे 25 हजार रुपये

इंटरनेट के जरिये रुपये गायब होने के आरोपी के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर इशेन्द्र सिंह पुत्र दफेदार सिंह भी फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने एक वर्ष पूर्व खाते से अचानक 25 हजार रुपये गायब होने की सूचना दर्ज करायी थी।