FARRUKHABAD : बीते दो सप्ताह से हो रही बीएड काउंसलिंग अब एक लाख 90 हजार रैंक तक पहुंच चुकी है। वहीं एक लाख 90 हजार रैंक तक के बीएड अभ्यर्थियों द्वारा फीस जमा करने की गुरुवार को अंतिम तिथि होने से इलाहाबाद बैंक में चालान जमा करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बैंककर्मी अचानक भीड़ को देखकर पूरे दिन काफी अव्यवस्थित दिखायी दिये।
बीएड कर चुके लाखों बेरोजगारों को भले ही टीईटी परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी न मिल रही हो लेकिन बेरोजगार छात्र छात्राओं में बीएड करके शिक्षक बनने का जज्बा अभी भी कम होता नहीं दिखायी दे रहा है। बीते दिनों से ही बीएड काउंसलिंग अबध यूनीवर्सिटी द्वारा करायी जा रही है। जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग काउसंलिंग केन्द्रों पर उमड़ रहे हैं। बुधवार को 190000 तक की सामान्य रैंक के अभ्यर्थियों जिन्होंने काउंसलिंग करवायी है उनको रैंक के अनुसार सीट आवंटित कर दी गयी। लेकिन उनसे एक शर्त लगा दी गयी कि जब तक वह 100 रुपये का चालान इलाहाबाद बैंक में विभागीय खाते में जमा नहीं कर देते तब तक उनका कालेज आवंटन सुनिश्चित नहीं माना जायेगा।
[bannergarden id=”11″]
ग्ुरुवार को इलाहाबाद बैंक में जमा किये जाने वाले चालान की अंतिम तिथि होने के कारण बढ़पुर स्थित इलाहाबाद बैंक व चैक स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में छात्र छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपना अपना चालान पहले जमा करने के चक्कर में आपस में झगड़ते दिखे। स्थिति बिगड़ते देख बैंक अधिकारियों ने चालान नम्बर के अनुसार लेने के लिए सुनिश्चित किया। तब जाकर बढ़पुर स्थित इलाहाबाद बैंक में शांति बनायी जा सकी। लेकिन इतनी अधिक भीड़ देखकर कर्मचारियों के काम करने में छक्के छूटते रहे।