FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार को कानपुर में आयोजित की गयी बैठक में शीघ्र बूथ कमेटी घोषित करने के निर्देश प्रदेश संगठन मंत्री राकेश जैन ने दिये। वैसे कार्यक्रम में ज्यादातर जिले के पदाधिकारी नदारद दिखे।
कानपुर मोती झील स्थित लाजपत भवन में आयोजित की गयी भाजपा बैठक में मुरली मनोहर जोशी ने शिरकत की। जिसमें फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार को बूथ कमेटियां शीघ्र गठित करने के निर्देश देते हुए संगठन को और सक्रिय किये जाने की बात भी कही गयी। जनपद में कुल 325 बूथ हैं, जिन पर अभी तक कमेटियां गठित नहीं की गयी हैं। प्रदेश मंत्री ने जिलाध्यक्ष को जुलाई के अंत तक कमेटियां गठित करने के निर्देश दिये। बैठक में जनपद के पदाधिकारियों के अलावा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी बुलाये गये।
जनपद में आठ उपाध्यक्ष, आठ मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और तीन महामंत्री हैं। जिनमें से प्रदीप सक्सेना महामंत्री, रूपेश गुप्ता उपाध्यक्ष, मीरा सिंह व सुमन राठौर उपाध्यक्ष के अलावा मंत्री रामनेत्र चन्द्र वर्मा के साथ मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्धाज भी पहुंचे। जिसमें पांच उपाध्यक्ष, सात मंत्री, एक कोषाध्यक्ष व दो महामंत्री नदारत रहे। वहीं प्रदेश स्तर के मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, सत्यपाल सिंह, मानसिंह पाल, भूदेव, डा0 रजनी सरीन, मिथलेश अग्रवाल, मुकेश राजपूत व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार पहुंचे।
[bannergarden id=”11″]