व्यापारी का इकलौता पुत्र गंगा में कूदा, तलाश जारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई 4/151 निवासी क्राकरी व्यापारी सुबोध अग्रवाल का 22 वर्षीय पुत्र शिवम अग्रवाल अचानक गंगा में कूद गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

dOOBA dOOBA2[bannergarden id=”8″]ganga1[bannergarden id=”11″]

सुबोध अग्रवाल की पल्ला पर क्राकरी के सामान की दुकान है। जिस पर सुबोध व उनका इकलौता पुत्र शिवम बैठते थे। शिवम के विवाह की बात चल रही थी। शिवम ने ही विवाह के लिए यह कहकर मना कर दिया था कि विवाह वह तीन वर्ष के बाद करेगा। प्रातः तकरीबन साढ़े 10 बजे शिवम अपनी मां से दवाई लेने की बात कहकर घर से निकला और फिर दोबारा काफी देर तक लौटकर नहीं गया तो परिजनों ने खोजवीन शुरू की। वहीं तकरीबन 11 बजे शिवम घटियाघाट पुल पर पहुंचा और अपनी चप्पलें उतार दीं और काली स्केल से एक पर्चे पर अपना पता शिवम अग्रवाल उम्र 22 साल, दुकान पल्ला बाजार महादेवी गली के पास रेलवे रोड फर्रुखाबाद लिखकर छोड़ दिया और खुद गंगा की तेज धार में छलांग लगा दी।

सढ़े 11 बजे मामले की सूचना घटियाघाट चैकी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस न मामले की सूचना परिजनों को दी। शिवम के पिता ने अपने पुत्र की चप्पलें तो पहचान लीं लेकिन घटना के कई घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं शुरू की। परिजन शव निकालने को लेकर घटियाघाट चैकी में अड़े रहे।