बजबजाती गलियों और जलभराव की किल्लत से परेशान नागरिक धरने पर

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते कुछ दिनों से हुई तेज बारिश से पूरा शहर की गलियां नाले में तब्दील हो गयी। बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है। जिससे आम नागरिकों का जीना दूभर है। मंगलवार को बार्ड नम्बर 16 भीकमपुरा व पक्कापुल के निवासी गंदगी व बिजली किल्लत से धरने पर बैठ गये।

yac[bannergarden id=”8″]

यूथ अगेंस्ट करप्शन के जिला सह संयोजक शैलेन्द्र अग्निहोत्री के नेतृत्व में धरने पर बैठे नागरिकों ने मांग की कि एक लम्बे समय से नालों की सफाई न होने से मोहल्ले में गंदगी बजबजा रही है। भीकमपुरा में हुई जोरदार बारिश से मोहल्ले के लालाराम प्रजापति, चंदन, बंटी आमिर सहित कई अन्य लोगों के घरों की दीवारें गिर गयीं। नाले की सफाई न होने, नाले पर अतिक्रण होने, नाले की ऊचाई बढ़ाने सहित अन्य कई मांगें रखीं।

वहीं पक्कापुल उत्तर निवासी मोहित दीक्षित पुत्र सोनेलाल ने अपने घर के सामने गंदा नाला होने की बात कही और बताया कि सफाई न होने से नाला हल्की बारिश में ही उफनाने लगता है।

इस दौरान मोहित दीक्षित, दीपक वर्मा, दिनेश राना, राहुल, सूरज, चंदन, अभिषेक बाथम, सरल द्विवेदी, आमरि खान, सूरज, धर्मवीर राजपूत आदि लोग धरने पर बैठे हैं। खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

[bannergarden id=”11″]

जलभराव को लेकर कादरीगेट पर लगाया जाम
फर्रुखाबाद: बारिश से नाले का पानी घरों में घुसने से परेशान गंगा नगर के आस पास के लोगों ने कादरीगेट तिराहे पर रिक्शा व ठिलिया खड़ी करके जाम लगा दिया और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव मौके पर पहुंचे। लेकिन नागरिकों ने जाम नही खोला। वार्ता में असफल हुए शहर कोतवाल ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ व क्षेत्राधिकारी नगर वाई पी सिंह मौकेे पर पहुंचे और जाम लगाये लोगों की मांगों का निस्तारण करने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। इस दौरान शशांक, गोविंद, रामबीर, बबलू आदि नागरिक मौजूद रहे।