कुत्तों की तनख्वाह 50 हजार, साथ में एसी बंगला

Uncategorized

dogकॉलेज से निकलने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी-बड़ी कंपनियां से मिलने वाले लाखों के पैकेज के बारे में तो आप कई बार सुनते हैं, लेकिन यह खबर कुछ अलग है। दो कुत्तों को छह लाख रुपए सालाना पैकेज दिया गया है।

ये खास कुत्ते 50 हजार रुपए मासिक वेतन पर काम करेंगे और उन्हें एक एसी बंगला व बॉडी गार्ड भी दिया गया है। इन कुत्तों पर भारतीय सीमा पर तस्करों पर नजर रखने की जिम्मा होगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इन कुत्तों को ग्वालियर से अमृतसर के सीमा शुल्क विभाग में लाया गया है। इन्हें टीकमपुर में बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग दी गई है।

रखेंगे तस्करों पर नजर
जर्मन शेफर्ड नस्ल के ये कुत्ते पाकिस्तानी नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए लाए गए हैं। ये अटारी सीमा पर तैनात किए जाएंगे और तस्करों पर निगरानी रखने का काम करेंगे।

ये कुत्ते नशीले पदार्थों की गंध को दो सौ मीटर से सूंघ लेते हैं। साथ ही विस्फोटक पदार्थ की गंध भी बहुत जल्दी सूंघ लेते हैं। अब इन कुत्तों को विभाग में एक रैंक दिया जाना है।

कहां रहेंगे कुत्ते
तीन से चार साल की उम्र के इन खास कुत्तों का घर अमृतसर की सबसे पॉश कॉलोनी में वातानुकूलित रूम नंबर डी में होगा। यहां पर दो ट्रेनर और चार स्टाफ मेंबर 24 घंटे इनकी देखभाल के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही इनके लिए दो डॉक्टरों को भी नियुक्त किया गया है।

ट्रेनर्स को भी मिली ट्रेनिंग
इन कुत्तों के व्यवहार को समझने के लिए दो ट्रेनर्स को भी डेढ़ महीने तक स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है।

इनकी परवरिश कैसे करनी है, इनकी पसंद-नापसंद क्या है, इसकी स्पेशल ट्रेनिंग दी गई हैं। ट्रेनिंग प्राप्त कुत्ते नशीले पदार्थों की गंध पाते ही कैसे इशारे करते हैं इन तमाम बातों को जानने के लिए ट्रेनर्स तैयार किए गए हैं।