फर्रुखाबाद(कमालगंज): ग्राम पूरनपुर में फैले डायरिया का प्रकोप जारी है। रविवार को भी दो लोगों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से हालत अधिका गंभीर होने पर दोनों को लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
विदित है कि कमालगंज के ग्राम पूरनपुर में शनिवार से ही संक्रामक रोगों का प्रकोप जारी है। शिनवार को जहां कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं रविवार को भी एक 55 वर्षीय वृद्ध थान सिंह पुत्र सूबेदार को तेज बुखार के साथ हाथ पैरों में दर्द की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया वहीं एक दस वर्षीय बच्ची कामिनी पुत्री छोटे सिंह को उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ अस्पताल लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा. मान सिंह वर्मा ने दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है।
डा. वर्मा ने बताया कि संक्रामक रोग फैलने की सूचना पर उन्होंने स्वयं गांव जाकर देखा था। संक्रमण नाले के किनारे लगे एक हेंडपंप के पानी से फैला था। उन्होंने बताया कि फिलहाल हेंडपंप का हत्था निकाल कर रख दिया गया है, जिससे ग्रामीण इसका प्रयोग न कर सकें।
ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं के अतिरिक्त राशन का कोटा गांव से 25 किलोमीटर दूर ग्राम लौआनगला मानपट्टी की कोटेदार रानीदेवी के पास संबद्ध कर दिये जाने की विशेष रूप से शिकायत की है।