फर्रुखाबाद: शहर की सीमा से सटे ग्राम रखा के नगला देवीसिंह में रविवार को एक आठ वर्षीय बालक की हाईटेंशन विद्युत लाइन से चिपक कर मौत हो गयी। शनिवार रात्रि तेज हवा में टूटे तार के विषय में ग्रामीणों की ओर से विद्युत विभाग को सूचना दिये जाने के बावजूद कोई ठीक करने नहीं आया। विभागीय लापरवाही के विरोध में ग्रामीणों में रोष को देखते हुए तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया।
विदित है कि शिनवार को वर्षा के साथ आयी तेज हवाओं के दौरान गांव से हो कर गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट गया था। आम रास्ते पर तार टूटा पड़ा होने के विषय में विद्युत विभाग को सूचना भी दी गयी थी। इसके बावजूद कोई कर्मचारी तार जोड़ने नहीं पहुंचा। रविवार प्रात: दस बजे गांव का आठ वर्षीय बालक निर्दोष पुत्र रमेश जाटव अपने बाबा के पास बाग में जा रहा था। तभी रास्ते में पड़े विद्युत तार से चिपक गया। बालक की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने जैसे तैसे उसे निकाला। परंतु उपचार के लिये ले जाते समय बालक की मौत हो गयी। घटना को लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही के विरुद्ध गहरा रोष है। सूचना मिलने पर पहुंचे तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को शांत कराया व मुआवजा दिलाये जाने का भी आश्वासन दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]