मतभेदों के कारण भाजपा मे नही आ रहे अच्छे परिणाम : बालचन्द्र

Uncategorized

BJPFARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिला प्रभारी बालचंद मिश्रा ने जनपद पहुंचकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ उनकी गुणात्मक क्षमता को परखा। अपने उदबोधन में श्री मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह किसी से छिपा नहीं कि भाजपा में आपसी मतभेद बड़े पैमाने पर पनप गया है, जिससे परिणाम नकारात्मक आ रहे हैं। हमें इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

[bannergarden id=”8″]

आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में बनाया गया मंच लोकसभा टिकट दावेदारों से दबा नजर आया। अर्से बाद एक मंच पर मुकेश राजपूत, मुन्नू बाबू, डा0 राजेश्वर सिंह, मिथलेश अग्रवाल के साथ-साथ प्रांशुदत्त द्विवेदी व मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी एक साथ नजर आये। लेकिन जिला प्रभारी को एकजुटता दिखाने का परपंच काम नहीं आया। पर्दे के पीछे एक दूसरे की टांग खींचने में माहिर भाजपा नेताओं की मंशा को आखिर क्षेत्रीय अध्यक्ष भली प्रकार भांप गये। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि भाजपा में योग्य कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है। केवल हमारे आपसी मनमुटाव की बजह से भाजपा वर्षों से प्रदेश में अच्छे परिणाम नहीं दे पा रही है। प्रदेश तो छोडि़ये जनपद में भी यही हाल है। उन्होंने कहा कि अब जनता जागरूक हो गयी है और यह काफी समय बाद हुआ है कि जनता ने खुद किसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए खुलेआम हामी भर दी है।

[bannergarden id=”11″]

जनता नरेन्द्र मोदी के नाम पर मोहर लगा रही है। जनता की मंशा से ही अगली केन्द्र सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सामने लोकसभा चुनाव एक बहुत बड़ी चुनौती है, जिसे कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर संगठन को मजबूत करने में जुटें। उन्होंने उत्तराखण्ड में मारे गये श्रद्धालुओं को दो मिनट का मौन रखकर कार्यकर्ताओं के

साथ श्रद्धांजलि भी दी। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के अलावा अन्य भाजपा शासित प्रदेशों से धन के अलावा हेलीकाप्टर इत्यादि भी भेजे गये हैं। लेकिन सपा सरकार महज 25 करोड़ रुपये भेजकर अपनी पीठ थोप रही है।

इस दौरान नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, महामंत्री विमल कटियार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सक्सेना, पवन गौतम, धीरेन्द्र वर्मा, दिलीप भारद्धाज, सुमन राठौर, रूपेश गुप्ता, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।