टीनएज, सेक्स और प्यार को लेकर बनी है ‘सिक्सटीन’

Uncategorized

Trailerअभी तक युवाओं पर बॉलीवुड में खूब फिल्में बनी हैं, लेकिन अब बॉलीवुड आपको लेकर जाएगा 16+ की दुनिया में। जी हां, निर्माता शैलेश आर सिंह और विश्वास जोशी के साथ मिलकर राज पुरोहित फिल्मस ‘Sixteen’ फिल्म लेकर आ रहा है, जिसमें आप 16 साल की उम्र के टीनेजर्स की दुनिया को जान पाएंगे।

फिल्म में स्कूल में पढ़ने वाले वे चार टीनेजर्स तीन लड़कियां अनु, तनीशा, निधी और एक लड़के अश्विन की कहानी हैं जो अपनी लाइफ को अपने अंदाज में जीना चाहते हैं।

ये वो उम्र होती है जो अधिकांश लड़कियां अपनी वर्जिनिटी खो देती हैं। फिल्म में भी टीनेजर्स प्यार और सेक्स जैसे मुद्दों को लेकर बेहद बिंदास हैं। सक्सेस पाने और सपनों को पूरा करने के लिए ये टीनेजर्स किसी भी हद को पार कर सकते हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया।

ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वो टीनेजर्स हैं जो जल्दी ही निराश हो कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]