चार दिन से आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल, लोग सड़कों पर

Uncategorized

FARRUKHABAD : भीषण गर्मी और तपिश के चलते वैसे भी लोग परेशान हैं और अगर बिजली न आये तो फिर क्या हाल होगा, विभाग है कि बिलकुल लापरवाही ही कर बैठता है। शहर क्षेत्र के लिंजीगंज के निकट आक्रोषित लोग चार दिन से बिजली न आने से परेशान होकर सड़कों पर उतर आये। कई घंटे जाम लगाने के बाद आश्वासन मिलने पर बमुस्किल जाम खुल सका।

nagrik[bannergarden id=”8″]

बीते चार दिन से शहर क्षेत्र के मोहल्ला छावनी, कछियाना, खटकपुरा, गणेश प्रसाद व महाकाल मंदिर के इर्द गिर्द मोहल्लों में ट्रांसफार्मर फुंकने से बत्ती गुल चल रही है। जिससे परेशान होकर नागरिकों ने लिंजीगंज मार्ग अवरुद्व कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कई घंटे प्रदर्शन करने के बाद कादरीगेट चौकी प्रभारी गया प्रसाद श्रीवास फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोषित नागरिकों को मोबाइल ट्रांसफार्मर दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। इस दौरान सोनू खां, रवी खां, आकिल, आफताब, भूरे, जीतू, आशीष आदि लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]