कमालगंज विद्युत उपकेन्द्र में लगी भीषण आग

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज स्थित विद्युत उपकेन्द्र में गुरुवार को शार्ट सर्किट से देर रात लगी भीषण आग से आस पड़ोस के निवासियों में हाहाकार मच गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी तो छटांक भर पानी लेकर गयी फायरब्रिगेड दोबारा पानी लेने चली आयी। आग इतनी भीषण, कि किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

aag aag1[bannergarden id=”8″]

गुरुवार को अचानक विद्युत फीडर से आग की लपटें निकलते देखी गयीं तो पहले तो सामान्य लपटें समझ कर जलने दिया, लोगों ने कहा बुझ जायेगी। लेकिन आग की लपटें तेज होती गयीं और इधर उधर के क्षेत्र के भी अपने आगोश में ले लिया। आग बढ़ती देख आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। लेकिन फायर ब्रिगेड इतना कम पानी लेकर पहुंची कि उससे भीषण आग में कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद पानी लेने के लिए फायर ब्रिगेड वापस चली आयी। लगभग आधा घंटे बाद रसीद कोल्ड स्टोरेज से पानी लेकर फायरब्रिगेड दोबारा पहुंची लेकिन बुझाने के लिए लगभग कुछ बचा नहीं है, सब कुछ स्वाहा हो चुका। वहीं आग से आस पास के निवासियों में भगदड़ की स्थिति मच गयी। लोग आग बुझाने का प्रयास करते लेकिन आग की लपटें इतनी तेज कि किसी की हिम्मत आग के पास तक जाने की नहीं हुई। यदि जल्द आग पर काबू न पाया गया तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। आग की सूचना पर एसडीएम सदर व एसडीओ भी मौके पर पहुंचे।

[bannergarden id=”11″]