FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ राहत सम्बंधी एक बैठक बुलायी। बैठक में डीएम ने निर्देश दिये कि जनपद के 170 बाढ़ प्रभावित ग्रामों के बाढ़ पीड़ितों को अन्यत्र निर्वासित करें। इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीमें भेजकर दवाई इत्यादि का भी वितरण करवायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लगभग 170 ग्राम बाढ़ से घिरने जा रहे हैं। सभी ग्रामों में एसडीएम व अन्य अधिकारी पहुंचकर ग्राम वासियों को निकालें व सुरक्षित स्थान पर रहने का प्रबंध करें। इसके साथ ही उनकी धन हानि भी कम से कम होने दी जाये। जहां तक हो सके उनके सामान इत्यादि को सुरक्षित स्थान पर पहुंचवा दिया जाये। सीएमओ राकेश कुमार से जिलाधिकारी ने कहा कि वह तत्काल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्यटीमें भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण करायें। किसी भी प्रकार की संक्रामक बीमारी फैलने से पहले ही सचेत रहें।
[bannergarden id=”11″]
डीएम ने कहा कि ग्रामीणों को तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल नम्बर वितरित कर दिया जाये। जिससे किसी भी संभावित परेशानी को वह फोन से सूचित कर सकें। ग्रामीणों को बचाने के लिए समुचित व्यवस्था के साथ ही नावों का भी प्रबंध कर लें।