संघ प्रमुख मोहन भागवत से आडवाणी ने की मुलाकात

Uncategorized

19dec-lk-advani-2009राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बीच गुरूवार को दिल्ली के आरएसएस कार्यालय में मुलाकात हुई। नरेंद्र मोदी के खिलाफ खुलेआम नाराजगी जताने और इस्तीफा देने के बाद आडवाणी ने पहली बार भागवत से मुलाकात की है।

इस मुलाकात को लेकर भाजपा और भाजपा से बाहर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पहले ये मुलाकात बुधवार को होने वाली थी लेकिन आडवाणी की तबीयत अचानक खराब होने के कारण मुलकात को गुरुवार के लिए टाल दिया गया था।

इससे पहले भागवत ने यहां भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी मुलाकात की है। भाजपा की गोवा बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की चुनाव समिति का मुख्या बनाने से लालकृण आडवाणी नाराज थे और वे बैठक में भी नहीं पहुंचे थे, हालांकि उन्होंने न आने की वजह स्वास्थ्य खराब होना बताया था।

इसके बाद आडवाणी ने भाजपा में तीन पदों से इस्तीफा भी दे दिया था। इसके बाद मोहन भागवत के समझाने पर उन्होंने इस्तीफा वापस लिया था। भागवत ने उन्हें सभी निर्णयों में सलाह-मशविरा करने का आश्वासन दिया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]