Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचोरी का आरोप लगाकर पीटने के जुर्म में 6 अन्दर, आरोपी चोर...

चोरी का आरोप लगाकर पीटने के जुर्म में 6 अन्दर, आरोपी चोर बाहर

FARRUKHABAD : पपियापुर में 16 वर्षीय किशोर को चोरी के आरोप में पीटने वाले आधा दर्जन लोगों को पुलिस द्वारा बीते मंगलवार को ही हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने सभी ग्रामीणों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।जबकि चोरी के आरोपी को पुलिस ने उसकी मां की सुपुर्दगी में दे दिया।
Arrest under Human Rights
विदित है कि बीते सोमवार को ग्राम पपियापुर निवासी मानसिंह जाटव के पुत्र मनोज के सम्पर्की एक युवक ने उसके घर से कुछ जेबर चोरी कर लिये थे। कुछ दिनों तलाशने के बाद उसे मोहम्मदाबाद क्षेत्र से मानसिंह के परिजनों ने पकड़ लिया और पपियापुर में लाकर बंधक बनाकर जमकर धुनाई की। साथ में सिर पर चौराहा बनाकर सड़क पर घुमाया और शाम तकरीबन 4 बजे उसे कोतवाली लेकर पहुंचे। पुलिस ने चोर को लेकर गये आधा दर्जन ग्रामीणों मुलायम पुत्र दीनदयाल निवासी रोहिणी तालग्राम कन्नौज, मनोज पुत्र मान सिंह निवासी पपियापुर, रुस्तम पुत्र मान सिह, मानसिंह पुत्र गोकुल निवासी पपियापुर, टिंकू पुत्र राजाराम निवासी नवदिया फतेहगढ, हेमंत पुत्र रामसेवक निवासी बनखड़िया को धारा 144, 149, 330, 348 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। वहीं चोरी के आरोप में पिटे युवक को पुलिस ने कोतवाली से छोड दिया। एसएसआई हरिश्‍चंद्र वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर लाये गये आरोपी युवक से पूछतांछ में आरोपों की पुष्‍टि नहीं हुई। इसलिये उसे कोतवाली से छोड़ते हुए उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments