KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : कायमगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने उपस्थित रजिस्टर तलब कर उपस्थिति की स्थिति देखी। जहां उन्हें जिला मनोरंजन कर अधिकारी,जिला उद्योग अधिकारी,भू संरक्षण अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इन सभी अनुपस्थित अधिकारियों को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कायमगंज को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में कुल आयीं 66 समस्याओं में से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर शेष शिकायतों को मौके पर जांच के बाद निस्तारित करने के दिये निर्देश दिये। तहसील दिवस में राजस्व,पूर्तिविभाग, लोकनिर्माण विभाग,ब्लाक,शिक्षा विभाग,विद्युत विभाग,पुलिस विभाग,सिंचाई विभाग आदि से सम्बन्धित 66 शिकायती प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर फरियादियों ने समस्या निस्तारण की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया।
[bannergarden id=”11″]
तहसील दिवस में आये ग्राम प्रधान लुधइया अशोक कुमार ने ग्राम समाज की जमीन पर जबरिया कब्जा करने की शिकायत की। वहीं केएस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक प्रमोद कुमार ने बिना मान्यता के ही उनके स्कूल की दीवार से दीवार और गेट से गेट सटाकर बिना मान्यता के ही एनआर पब्लिक स्कूल संचालित करने की शिकायत दर्ज कराई। ग्राम अरियारा के जयसरन सिंह ने दंबगों द्वारा चकरोड पर कब्जे की शिकायत तथा पृथ्वीदरवाजा के दिनेश राठौर ने रास्ता बंद किये जाने तथा गांव चिलसरी निवासी विधवा अनीता ने ग्राम पंचायत सेके्रटरी मूलचन्द्र पर पति का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पांच हजार रूपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सहित पूर्व शिक्षक निवासी नगला दत्तू ने दि०किसान सहकारी चीनीमिल्स केविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य तथा स्कूल प्रबन्धक द्वारा उत्पीडऩ का आरोप लगाकर अपने अवशेष देयों के भुगतान कराने की गुहार लगाई।