FARRUKHABAD : सदर तहसील दिवस में हुए तहसील दिवस में तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद चौधरी की मौजूदगी में मात्र 15 प्रार्थनापत्र आये जिनमें भी दो का ही निस्तारण किया गया। बाकी फरियादी मायूस होकर अपने घरों को लौट गये और अब अगले बीस दिनों तक इंटरनेट पर न्याय तलाशने को मजबूर होंगे।
सुबह से ही तहसील दिवस में अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते मामला ठंडा दिखायी दिया। बरसात व बादलों की बजह से फरियादी भी कुछ कम ही पहुंचे। जो फरियादी तहसील दिवस में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे उनमें भी अधिकांश फरियादियों की शिकायतें इंटरनेट पर दर्ज किये बिना ही रख ली गयी और सम्बंधित अधिकारी को सौंप दी गयी। जबकि विभागीय बेबसाइट पर दर्ज की गयीं 15 शिकायतों में से भी मात्र दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। तहसील दिवस में राजस्व की 7, माध्यमिक शिक्षा एक, विकास एक, चकबंदी एक, विद्युत दो, पुलिस विभाग की एक शिकायत आयी। जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
[bannergarden id=”11″]