मुरादाबाद : चन्दौसी की विधायक लक्ष्मी गौतम को राज्य के कद्दावर मंत्री आजम खां को अपनी पीड़ा सुनाना भारी पड़ गया। कैबिनेट मंत्री ने उनके विवाद को पार्टी की फजीहत मानकर प्रेमी मुकुल अग्रवाल को गिरफ्तार करने का निर्देश दे दिया। उसकी तलाश में कुछ वाहनों के साथ ही विधायक की गाड़ी की भी तलाशी ली गई। गत बुधवार की रात पति से विवाद के बाद से सपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात या एकांत में वक्त गुजार रहीं लक्ष्मी गौतम ने सोमवार को बिलारी व चन्दौसी का रुख किया।
पति-पत्नी के रिश्ते दिल से होते है, दिमाग से नहीं। मास्साब ने पति-पत्नी के रिश्ते दिमाग से निभाए लिहाजा इनमें दरार आ गई। यह कहना है सपा विधायक लक्ष्मी गौतम का। कई दिन बाद सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र चन्दौसी पहुंची लक्ष्मी गौतम ने यहां एक गैस एजेंसी का उद्घाटन किया। इसके बाद सपा नगर अध्यक्ष विनोद कुमार चुलबुल के कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से रू-ब-रू हुईं। आपबीती बयां करने के अंदाज में लक्ष्मी गौतम ने कहा कि उनकी सियासी फिल्म में शुरू में दो हीरो रहे। पहले हीरो ‘मास्साब’ दिलीप वार्ष्णे य और दूसरे उनके भतीजे आशुतोष वार्ष्णेय उर्फ भोला।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=11″]
चुनाव के दौरान इन दोनों के बड़े खर्चे के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी ने कोई खर्च नहीं किया है। जनता ने काफी चंदा दिया था। चुनाव के दौरान भोला के जासूस यह देखते रहते थे कि कौन कितना दे रहा है और शाम को उनसे सब रकम ले ली जाती थी। ‘मास्साब’ शुरू से ही शक करते थे, विधायक बनने के बाद इसमें इजाफा हो गया। जब दाल नहीं गली तो उन्होंने चरित्रहीनता का आरोप लगाकर बदनाम करना शुरू कर दिया। टिकट से लेकर चुनाव संचालन तक अहम भूमिका निभाने वाले सपा नगराध्यक्ष विनोद चुलबुल से चुनाव बाद दूरी और अब एकाएक डेढ़ साल बाद उनके कैंप कार्यालय पहुंचने के सवाल पर लक्ष्मी गौतम ने दो टूक कहा-परिवार वालों ने कहीं आने-जाने नहीं दिया।