बीएड प्रवेश : 20 जून से मिलेगा काउंसिलिंग पत्र

Uncategorized

up bedलखनऊ : उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2013 में अब 1,50,001 से 1,90,000 के बीच रैंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी काउंसिलिंग में शामिल करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा जो अभ्यर्थी द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में शामिल हुए हैं वे अब 21 जून तक पसंदीदा कालेजों के बारे में अपनी च्वाइस आनलाइन बता सकते हैं। बीएड परीक्षा समन्वयन समिति ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.सुरेंद्र दुबे ने गोरखपुर में बताया कि सीटों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अब 1,50,001 से 1,90,000 रैंक के अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसके लिए 20 जून से काउंसिलिंग पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इनकी काउंसिलिंग 22 जून को होगी। उसी दिन ये अभ्यर्थी अपनी पसंद के कालेजों का विकल्प आनलाइन पद्धति से भर सकते हैं। प्रो.दुबे ने बताया कि 25 जून को अंतिम रूप से आवंटित कालेजों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार एक से 1,50,000 रैंक के अभ्यर्थियों को ही काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।

वहीं द्वितीय चरण में शामिल अभ्यर्थी अब 19,20 व 21 जून तक च्वाइस लाक कर सकते हैं। अब तक इन्हें 18 जून तक ही अपनी पसंद बतानी थी।

90001 -1,50,000 रैंक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग: बीएड काउंसिलिंग-2013 के तहत दो चरणों के तहत अब तक 90000 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। अब 90001-150000 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 19 जून से शुरू होगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]