नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संकेत दिया कि यदि अगले साल लोकसभा चुनावों में संप्रग विजयी होती है तो वह राहुल गांधी के लिए रास्ता बनाने को तैयार हैं।
सिंह ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है, जहां तक मेरा सवाल है, राहुल मेरी जगह लेते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।’ सिंह ने कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि संप्रग तीसरी बार जीतेगी और जनता हममें फिर से विश्वास व्यक्त करेगी।
उनसे सवाल किया गया था कि यदि संप्रग-3 सत्ता में आई तो क्या वह राहुल गांधी के लिए रास्ता बनाएंगे।
राहुल गांधी को स्वाभाविक नेता बताते हुए सिंह ने कहा कि राहुल यदि उनकी जगह लेते हैं तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अपने मंत्रिपरिषद में शामिल आठ नए लोगों के शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस के स्वाभाविक नेता हैं। मुझे उम्मीद है कि वह संप्रग का नेतृत्व करेंगे। मैं हमेशा से मानता हूं कि राहुल पूरी तरह फिट हैं और उनमें एक नेता के सभी गुण हैं।’
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
प्रधानमंत्री से जब पूछा गया कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनौती होंगे, उन्होंने कहा कि मोदी कोई चुनौती नहीं हैं। भारत की जनता जानती है कि वह क्या हैं। भारत की जनता को यह देखना है कि वह किसके साथ है।