जन समस्या निपटाने को पोलियो टीम को बनाया बंधक

Uncategorized

फर्रूखाबाद: ये नक्सलवाद का छोटा रूप है| प्रशासनिक व्यवस्था की अनदेखी के चलते ही अपनी मांग मनवाने को जनता को गलत कदम उठाने पड़ते है| इसी का एक नमूना जनपद के याकूतगंज कसबे में देखने को मिला| जन समस्या को लेकर कई कई बार अधकारियो को शिकायत करने और मुख्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी समाधान नहीं मिला तो पोलियो ड्राप पिलाने गए सरकारी कर्मियों को बंधक ग्रामीणों ने बना लिया| मामले की सूचना मुख्या चिकित्सा अधिकारी को दी गयी| उन्होंने जन समस्या का मामला देखते हुए इसे एसडीएम को बताया| एसडीएम ने मामले को निपटाने के जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा दिया| यानि जिसके कारण समस्या उत्पन्न हुई उसे ही अब मामला हल करना पड़ेगा|
POLIO OPPOSE
प्रधान मुफ्त में बटने वाला नए राशन का फार्म 5 रुपये में बेच रहा-

जिदंगी की दो बूंद पिलाने गई पोलियो टीम को ब्लाक बढ़पुर की ग्राम पंचायत याकूतगंज में जलालत झेलनी पड़ी। जन समस्याओं से गुस्साये ग्रामीणों ने पोलियो पिलाये जाने का बहिष्कार कर जमकर नारेबजी की और पोलियो टीम के कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि प्रधान राशन कार्ड बनवाने के लिए फार्म पांच- पांच रुपये में बिकवा रहे है।
सफाई कर्मी गाँव में सफाई करने नहीं आता उसे हटाया जाए|
सफाई न होने के कारण गांव की गलियों में गंदगी भरी है। ग्रामीणों की मांग है कि लापरवाह प्रधान को हटाया जाये और अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करें। प्रधान सुजीत कुमार ने बताया कि कुछ लोग प्रधानी चुनाव लड़ने की तैयारी में नेतागीरी कर रहे हैं। जिन्होंने स्वयं ही अतिक्रमण कर रखा है। उसके कारण ही गंदगी है। मालूम हो कि आज पोलियो दिवस पर सूबे में ड्राप पिलाये जा रहे है।

उधर सीएमओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि पोलियो बहिष्कार की जानकारी मिलने पर एस डी एम् को अवगत करा दिया गया है| एसडीएम समस्याओं के लिए डीपीआरओ को जाने को कह दिया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]