अन्ना के जनपद आगमन पर बनेंगे 11 स्वागत द्वार, पटेल पार्क में सभा

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजसेवी अन्ना हजारे के फर्रुखाबाद में 25 जून को होने वाले कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ जुटाने और अन्ना की सभा में भीड़ जुटाने के लिए उनके अनुयायियों में सक्रियता और बढ़ गयी है। जिसके लिए शहर के डा0 ओपी गुप्ता सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कहा गया कि अन्ना के डाक बंगले से लेकर पटेल पार्क सभा स्थल तक 11 स्वागत द्वार बनाये जायेंगे। बैठक में सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गयीं।

laxman singh[bannergarden id=”8″]

अन्ना हजारे 25 जून को बरेली से बदायूं होते हुए सायं तकरीबन चार बजे फतेहगढ़ स्थित निरीक्षण भवन पहुंचेंगे। जहां वह अपने कुछ खास लोगों से मुलाकात कर रात्रि विश्राम करेंगे। अन्ना के साथ में पूर्व जनरल बी के सिंह, पूर्व सांसद संतोष भारती, किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सूफी समाज के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एस जिलानी भी साथ रहेंगे।

[bannergarden id=”11″]

अन्ना के फर्रुखाबाद सभा को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बैठक में बोलते हुए सर्वोदय मण्डल के महामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने अन्ना के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कमेटी में गोपालबाबू पुरवार, डा0 प्रभात गुप्ता, विद्यानंद आर्य, सुल्तान सिंह, चन्द्रपाल वर्मा, डा0 एम एस सिद्दीकी, ईश्वरदास, आत्माराम सिंधी, गौरव गुप्ता, मुन्नालाल राजपूत, डा0 शिवओम अम्बर, यदुनंदन गोस्वामी, राममुरारी शुक्ला, दिवाकरनंद दुबे आदि होंगे। जिसमें डा0 प्रभात गुप्ता को स्वागत समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव को महिलाओं की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गयी है। 25 को सभा करने के बाद 26 जून को अन्ना कोर कमेटी की एक बैठक लेंगे और लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे।

कार्यक्रम में पोस्टर, होर्डिंग, बैनर लगाने हेतु 9452261357, 8004607926, 9451788292 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अन्ना शाम तकरीबन पांच बजे पटेल पार्क में सभा को संबोधित करेंगे।