FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुलायी गयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कहा कि प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र सहित सभी सरकारी अस्पतालों से 48 घंटे के बाद ही छुट्टी दी जानी चाहिए। जिससे महिलाओं को समुचित उपचार मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि एनआरएचएम के नियमानुसार महिलाओं को अस्पताल में ही निःशुल्क भोजन भी मिलना चाहिए। छुट्टी के समय ही महिला को 1400 रुपये की चेक दी जानी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार को हड़काते हुए कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि पीएचसी व सीएचसी से 9 घंटे में ही प्रसव पीड़ित महिलाओं को टरका दिया जाता है। जिसके कई कई माह तक चेकों के लिए महिलायें अस्पताल के चक्कर काटती रहती हैं।
[bannergarden id=”8″]
उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं होना चाहिए। अब सभी अस्पतालों में एक जैसी व्यवस्था होना चाहिए। एनआरएचएम में काफी रुपया है। सभी महिलाओं को उसकी सुविधा मिलनी चाहिए। खाना, दवा इत्यादि में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा अन्य डाक्टर व अधिकारी भी मौजूद रहे।