FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी में अब जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे दावेदारों की लिस्ट मे निरंतर इजाफा हो रहा है। अब तो एक दूसरे का विरोध खुलेआम करने की प्रक्रिया खुलेआम नजर आ रही है। लोधी समाज ने पूर्व सांसद रामबख्स वर्मा को भाजपा से टिकट दिलाने के लिए ताल ठोकी।
बढ़पुर स्थित एक गेस्टहाउस में बुलायी गयी लोधी समाज की बैठक में पूर्व सांसद रामबख्स वर्मा को टिकट दिलाने को लेकर समाज के लेागों ने हुंकार भरी। बैठक में कहा गया कि सांसद ने अपने कार्यकाल में समाज के लोगों के लिए बहुत ही अच्छे व गुणवत्तापरक कार्य किये। इसलिए समाज उनको ही जनपद से सांसद बनाने का प्रयास करेगा। फिलहाल पूर्व में ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत मजबूती के साथ दावेदारी ठोक रहे हैं। समाज ने निर्णय लिया कि रामबख्श वर्मा को अगर टिकट मिलती है तो इससे लोधी समाज की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और समाज पूरी तन्मयता के साथ चुनाव जितायेगा। बैठक में कहा गया कि पूर्व में एक समाज के नेता पर भरोसा किया लेकिन वह खरे नहीं उतरे। जिससे लोगों में आक्रोष है। इस दौरान नोटरी वकील बालकिशन को भी श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक के बाद जेएनआई से वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय में लोधी समाज में लोकसभा सीट के लिए तीन दावेदार हैं। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सच्चिदानंद साक्षी, रामबख्श वर्मा, मुकेश राजपूत के नाम शामिल हैं। लेकिन समाज ने सबसे पहले प्राथमिकता साक्षी महाराज को दी है। उनके चुनाव न लड़ने की स्थिति में रामबख्श वर्मा को समाज पूरी तौर पर लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहा है। मुकेश राजपूत के विषय में पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके पास लोकसभा चुनाव के लिए बहुमत नहीं है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह एटा से चुनाव लड़कर फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ते हैं तो भी उनके समाज को कोई एतराज नहीं है। लेकिन मुकेश राजपूत के समर्थन में समाज के लोग नाक भौहें सिकोड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर समाज के लोगों में खींचतान मची हुई है लेकिन लोधी समाज पूर्ण रूप से साक्षी व रामबख्श वर्मा के साथ है।
[bannergarden id=”11″]
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भूदेव राजपूत, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा बाबूराम वर्मा, जवाहर राजपूत, शैलेन्द्र वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, प्रभात वर्मा, सुभाष वर्मा, रामलड़ैते राजपूत, महेश राजपूत, परशुराम वर्मा, अमर सिंह वर्मा, जौहरी राजपूत, विजय सिह वर्मा पूर्व प्रधान, रामगोपाल वर्मा, सुभाष वर्मा, रूपलाल, दीनदयाल वर्मा, मदनलाल, आर सी राजपूत आदि मौजूद रहे।
वहीं इस सम्बंध में भाजपा से लोकसभा टिकट के दावेदार मुकेश राजपूत ने जेएनआई को फोन पर बताया कि बैठक आयोजित करके पूर्व जिलाध्यक्ष व परशुराम वर्मा समाज के वोटों की बात कर रहे हैं, लेकिन वह यह भूल गये हैं कि पिछले चुनाव में वोट बैंक कहां चला गया था। जब मुकेश राजपूत की पार्टी के लोगों को कई गुना ज्यादा वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि बैठक में बाबूराम वर्मा भी मौजूद थे। जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी उर्मिला राजपूत की खुलेआम मदद की थी। उन्होंने कहा कि वह कल्याण सिंह के फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात का तो समर्थन करते हैं लेकिन उनके पास बहुमत नहीं है इस बात का पूर्णतः खण्डन किया। वे बोले कि बैठक में मौजूद कुछ मुख्य लोगों ने पूर्व सांसद रामबख्स वर्मा की निधि से पैसे लेकर अपने विद्यालयों में लगाये तो अब उन्हें उनका गुणगान करने की मजबूरी है। उन्होंने दावा किया कि अगर टिकट उन्हें मिलता है तो 99 प्रतिशत लोग उनके साथ होंगे।