नहीं होंगे दर्शन? अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही पिघलने लगा शिवलिंग

Uncategorized

amarnathपवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने में अभी दो सप्ताह का समय बचा है लेकिन कश्मीर में पिछले दिनों रहे गर्म मौसम की वजह से पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग पिघलना शुरू हो गया है।

इसकी वजह कश्मीर के कई इलाकों में पिछले एक सप्ताह के दौरान तीस डिग्री सेल्सियस डिग्री से अधिक तापमान रहना बताई जा रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अगर आलम यह रहा तो यात्रा शुरू होने के बाद कुछ दिनों तक ही श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी दर्शन देंगे।

गौरतलब है कि आगामी 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी और 21 अगस्त को रक्षाबंधन तक चलेगी।

हालांकि जिस प्रकार से अभी मौसम ने मिजाज बदला है, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की वजह से पवित्र गुफा और आसपास के इलाके में बर्फबारी होने से बाबा बर्फानी के पिघलने की प्रक्रिया थम सकती है।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड प्रबंधन ने इस संबंध में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।