दरोगा ने व्यापारी को धमका कर 15 हजार ऐंठे

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी मोबाइल रिपेयरिंग व डाउनलोडिंग का काम करने वाले व्यापारी विनीत कुमार पुत्र रामनिवास को थाने के दरोगा ने धमका कर 15 हजार रुपये ऐंठ लिये। विनीत ने अन्य व्यापारी नेताओं के साथ पहुंचकर दरोगा के खिलाफ थानाध्यक्ष को तहरीर दी है।

mahpat gaur so kamalganj[bannergarden id=”11″]

दरोगा के खिलाफ दी गयी तहरीर में विनीत ने कहा है कि वह गुरुवार को रेलवे रोड स्थित अपनी मोबाइल व फोटो स्टूडियो की दुकान पर बैठा था तभी साढ़े 12 बजे एसआई कुलदीप दीक्षित व एक सिपाही पहुंचे। वहां जाकर दुकानदार को हड़काने लगे और डाउनलोडिंग का लाइसेंस दिखाने को कहा। जब लाइसेंस दिखा दिया तो भी 45 हजार रुपये मांगते हुए थाने में बंद करने की धमकी दी। विनीत का आरोप है कि उसने डर की बजह से 15 हजार में मामला तय कर लिया और रुपये दरोगा को दे दिये। जिसके बाद व्यापार मण्डल के लोगों को सूचना दी गयी। व्यापार मण्डल के नेताओं के साथ थाना कमालगंज पहुंचकर व्यापारियों ने एसओ महपत सिंह गौर को लिखित प्रार्थनापत्र सौंपा और दरोगा के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान जनार्दन यादव, अनिल गुप्ता, मोहसिन, अरुण कुमार, तिलक सिंह, रिंकू शर्मा, विनीत चौरसिया, प्रशांत, आलोक आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।  एसओ ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।