माल के बंटवारे में छूट गये 2 मोबाइलों से धरे गये लूट के अपराधी

Uncategorized

फर्रूखाबाद: लगभग सात दिन पूर्व कम्पिल कायमगंज मार्ग पर कपडा व्यवसायी से गोली मारकर 50 हजार रूपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। लूट के माल का बंटवारा करते समय ब्दमाशों के दो मोबाइल मौके पर छूट गये थे। इन्हीं मोबाइलों के सहारे अपराधी धरे गये। घटना के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था।

सात दिन पूर्व हुई थी गोली मारकर लूट

Loot Khulasaगुरूवार को पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र सिंह ने कायामगंज क्षेत्र में सात दिन पूर्व हुई कपड़ा व्यवसायी अर्जुन उर्फ गुरू को गोली मारकर तथा चाचा वीरेश से 50 हजार रूपये की लूट का खुलासा किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजीव कुमर सिंह ने इस मौके पर बताया कि 13 तारीख को रेलवे स्टेशन के पास सलमान खां के आम के बाग में पाच अभियुक्तों से पूछतांछ की गयी। जिसमें अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये। किशन वर्मा पुत्र अशोक निवासी तलैया काजम खां को बारदात का मास्टर माइण्ड बताया गया। वहीं शीलू पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी रूटौल थाना कायमगंज को गोली मारने वाला व राजेश कुमार लोदी पुत्र राधेश्याम निवासी गंधिया थाना कायमगंज को डण्डे से मारने वाला तथा प्रमोद उर्फ टैनी पुत्र स्व0 देवनारायण निवासी आईआईटी के पास कोतवाली फर्रूखाबाद को मोटर साइकिल चालक और रोहित कुमार पुत्र लालाराम निवासी गढी असरफ थाना मऊदरवाजा को रैकी कर फोन पर सूचना देने वाला बताया गया है। पुलिस ने बताया कि किशन वर्मा कपडा व्यापारी हर शाम को दुकानदारी के पैसे लेकर कम्पिल कायमगंज मार्ग से लौटता है। रोहित कुमार ने घटना के दिन कम्पिल में मौजूद रहकर प्रमोद उर्फ टैनी को फोन पर अर्जुन व वीरेश की कम्पिल से निकलने की सूचना दी। इसके बाद कम्पिल पेट्रोल पम्प के पास गन्ना तौल सेन्टर से प्रमोद उर्फ टैनी चालक राजेश कुमार लोदी डण्डे के साथ, शीलू तमंचे के साथ व्यापारी के पीछे लग गये। शाम सात बजे कम्पिल कायमगंज मार्ग पर जिजपुरा गांव के पास सूनसान स्थान पर बजाज डिस्कवर बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर सवार शीलू ने व्यापारी अर्जुन को पीछे से गोली मार दी। राजेश कुमार लोदी ने डण्डे से वीरेश को मारकर गिरा दिया व पैसों से भरा वैग छींन लिया। चालक प्रमोद कुमार उर्फ टैनी मोटर साइकिल पर तीनों के बैठने के बाद तेजी से मोटर साइकिल टिलियां रोड की तरफ लेकर भाग निकले। पैसों का बंटबारा नखासा वाली बगिया में तीनों के बीच हुआ। पुलिस ने बताया कि 13 तारीख को सलमान खां के आम के बाग में ये सभी बैठे कोई गंभीर घटना करने की योजना बना रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर टीम ने 11 बजे दिन में इन्हें घेर लिया और पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन पांचों अभियुक्तों से गहन पूछतांछ की। पूछतांछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना गुनाह कुबूल किया। अभियुक्तों के पास से पुलिस को एक तमंचा देशी 12 बोर, दो कारतूस जिंदा तथा एक तमंचा देशी 315 बोर व दो कारतूस जिंदा मिले। वहीं पुलिस को 18 हजार दो सौ रूपये की नकद धनराशि व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल मिली।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

हार्डकोर अपराधी हैं पकड़े गये लुटेरे
फर्रूखाबादः इन पांचों अभियुक्तों के आपराधिक रिकार्ड के अनुसार अभियुक्त किशन वर्मा के ऊपर वर्ष 2008 में 307 कोतवाली कायमगंज व 2010 में 302 थाना गंजडुण्डवारा में पंजीकृत है। अभियुक्त राजेश लोदी वर्ष 2006 में 304बी में थाना कायमगंज में पंजीकृत है। शीलू दिल्ली में मोटर साइकिल चोरी के केश में बांछित चल रहा है। वहीं शेष आपराधियों के पूर्व आपराधिक घटनाओं का पुलिस पता लगा रही है।