FARRUKHABAD : आवास विकास स्थित सपा कार्यालय में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सक्रिय व निष्क्रिय पदाधिकारियों की छांटवीन करते हुए कहा गया कि सक्रिय पदाधिकारियों को ही स्थान दिया जायेगा। विदित हो कि सपा की लगभग प्रत्येक मासिक व सप्ताहिक बैठक में पदाधिकारियों की छांटवीन जारी है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि 27 मई को नवभारत सभा व 5 जून को पिछड़ा वर्ग का जिला सम्मेलन व मण्डलीय सम्मेलन कानपुर के सफल आयोजन पर अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों सहित विधानसभा अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों व सदस्यों का आभार प्रकट किया। सम्मेलनों की सफलता पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, सम्मेलन प्रभारी रघुराज सिंह शाक्य द्वारा कार्यक्रमों की सफलता हेतु बधाई दी।
[bannergarden id=”8″]
सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर हेतु रणवीर सिंह यादव को मनोनीत कर जिम्मेदारी दी तथा संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारी को न रखकर सक्रिय पदाधिकारियों को ही स्थान दिया जायेगा। शिक्षक सभा के महासचिव रावेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण सपा सरकार में ही सम्भव है। शिक्षकों की वेतन प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए ई पेमेंट की व्यवस्था की ताकि शिक्षकों का वेतन प्रत्येक माह सीधे उनके खाते में पहुंच सकें।
[bannergarden id=”11″]
बैठक में महेन्द्र पाल शर्मा, रमाशंकर यादव, अजय यादव, वीरेन्द्र बाथम, श्याम प्रकाश, दयाशंकर पाल, संजीव कुमार यादव ने सम्बोधित किया। बैठक में केशव सिंह यादव, रणवीर सिंह, रामऔतार राठौर, नाहर सिंह, सूरज कुमार राठौर, हरिओम यादव, राजकुमार, हवलदार सक्सेना, प्रदीप प्रजापति, सतेन्द्र शाक्य, आशीष शर्मा, जितेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश शर्मा जिलाध्यक्ष ने की तथा संचालन रावेन्द्र सिंह यादव ने किया।