FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा जागरूकता मण्डलीय सम्मेलन में उमड़ी मुस्लिमों की भीड़ को देखकर जनपद से लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव लव गदगद दिखायी दिये। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के जिलाध्यक्ष दिलशाद हुसैन सिद्दीकी का शुक्रिया अदा करते हुए सभी मुसलमान भाइयों को आज भरी गर्मी में सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए परेशानियां झेलकर मुझे ये उम्मीद जता दी कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2014 में भरपूर सहयोग व वोट देकर नेता मुलायम सिंह को मुख्यमंत्री बनाने को दिल में ठान लिया है।
अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री हाजी रियाज अहमद ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ हैं लेकिन आतंकवाद के नाम पर बेगुनाहों को कैद करने के भी खिलाफ हैं। उन्होंने अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक जुट होकर सचिन यादव को जनपद से सांसद बनायें एवं मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री की कुर्सी दिलाने का काम करें।
इस दौरान पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा कि अल्पसंख्यकों की खातिर मुलायम सिंह को कभी आतंकवादी तो कभी मुल्ला मुलायम कहा गया। आप लोगों की सुरक्षा की खातिर बाबरी मस्जिद जब शहीद की गयी थी उस वक्त भी कोई आवाज उठाने वाला नहीं था। सिर्फ एक नेता मुलायम सिंह यादव ने ही इसका विरोध किया था।
[bannergarden id=”11″]
विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में मुसलमानों की बदौलत चुनाव जीता। मुसलमानों के ग्राम कटिया से अच्छी तादाद में वोट मिले। उन्होंने दो करोड़ रुपये से सड़क बनवाकर कटिया ग्राम को तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र कायमगंज से सचिनयादव को अच्छे मतों से जिताकर भेंजेंगे। लेकिन मुसलमान को अपने सम्मान के सुरक्षित रखने के लिए अजीत कठेरिया ने एक शेर पढ़ा – अदब से बोलोगे तो झुक जायेगा मुस्लिम, बेअदब बोलोगे तो घुस जायेगा मुस्लिम।
विकासखण्ड कमालगंज से ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी सचिन यादव को जिताने के लिए जिस तरीके से 2012 में विधानसभा चुनाव में आप लोगों ने एक राय होकर वोट देकर विधायकों को चुनाव व पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनायी। इसी तर्ज पर लोकसभा चुनाव में सचिन यादव को वोट देकर जितायें व मुलायम सिंह के हाथों को मजबूत बनायें। उन्होंने सभा में आने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया।
इस दौरान मंत्री नबाब इकबाल महमूद, मंत्री सतीश दीक्षित, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद, विधायक अजीत कठेरिया, विधायक बाबू खां, जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष दिलशाद अहमद, जिला उपाध्यक्ष शिराजुल आफाक मुन्ना, उर्मिला राजपूत, अब्दुल सत्तार जिलाध्यक्ष औरैया आदि मौजूद रहे।