30 जून तक भाजपा की सभी मण्डल कमेटियां गठित करने को बनायी रणनीति

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी की आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मण्डल प्रभारियों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मण्डल कमेटियां 11 जून तक गठित कर ली जाये। 30 जून तक प्रत्येक मण्डल कमेटी में कम से कम 41 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया।
bjp mukesh[bannergarden id=”11″]
बैठक में तय किया गया कि संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक है कि ग्रामीण मण्डलों में कम से कम 20 ग्राम सभा तथा शहरी मण्डलों में प्रत्येक बार्ड का प्रतिनिधि होना चाहिए। सभी मण्डल प्रभारी मण्डल अध्यक्षों से मिलकर 25 जून तक मण्डल कमेटियों की पहली बैठक सम्पन्न करा लें। मोहम्मदाबाद नगर में सुरेन्द्र कटियार के साथ सुमन राठौर को प्रभारी बनाया गया।

बैठक में कानपुर क्षेत्र के महामंत्री सत्यपाल सिंह, उपाध्यक्ष मान सिंह पाल एवं क्षेत्रीय समिति के सदस्य डा0 भूदेव सिंह राजपूत का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
[bannergarden id=”8″]
बैठक में पूर्व विधायक सुशील शाक्य, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, मुकेश राजपूत, डा0 राजेश्वर सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा0 भूदेव राजपूत, प्रदीप सक्सेना, डा0 ज्ञानेश शाक्य, विमल कटियार, प्रभात अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह राठौर, लालाराम शाक्य, मीरा सिंह, सुमन राठौर, पवन गौतम, सुरेन्द्र कटियार, रनबीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।