झगड़े की पंचायत करने गये सिपाही को भीड़ ने पीटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौराहे चौकी के सिपाही को उस समय आक्रोषित भीड़ ने पीट दिया जब वह झगड़े की एक पंचायत निबटाने गया था। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद आरोपी फरार हो गये।

images[bannergarden id=”8″]

दोपहर बाद आईटीआई चौराहे पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। एक पक्ष ने आईटीआई चौकी पहुंचकर मामले के सम्बंध में शिकायत की तो मौके पर एक अकेला सिपाही झगड़े की पंचायत निबटाने के लिए पहुंच गया। जिस पर दूसरे पक्ष के लोग आक्रोषित हो गये और उन्होंने मौके पर ही सिपाही के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गये।

[bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि सिपाही की पिटायी की बात गलत है। दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंचने पर दोनो पक्ष फरार हो गये। मामले की जांच की जा रही है।