हाईस्कूल रिजल्टः 20 जून से मिलेगी मार्कशीट

Uncategorized

resultहाईस्कूल के नतीजे आज घोषित कर दिए और अब कामयाब होने वाले छात्र-छात्राओं को इंतजार है मार्कशीट का। यूपी बोर्ड का कहना है क‌ि सभी विद्यार्थियों को 20 जून से मार्कशीट सह प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक बासुदेव यादव ने बताया कि इस बार मार्कशीट और प्रमाणपत्र एक ही प्रपत्र पर दिए जाएंगे। 20 जून तक डीआईओएस को मार्कशीट भेज दी जाएगी। विद्यालय वहां से इन्हें एकत्र कर अपने-अपने स्टूडेंट को बांट सकते हैं।
[bannergarden id=”8″]
कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में

इसके अलावा यह जानकारी भी गई कि हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। फॉर्म जमा करने और परीक्षा की तारीखें तीन-चार दिन में घोषित कर दी जाएंगी।

कंपार्टमेंट परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जो दो विषयों में फेल हुए हैं। विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा है कि वे किसी एक विषय में कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकते हैं।
[bannergarden id=”11″]
गड़बडिय़ां दूर करेगा ग्रीवांस सेल
इसके अलावा बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के नतीजों में किसी भी तरह की गड़बड़ी दूर करने के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल का गठन किया है।

मार्कशीट में नाम, नंबर, पिता का नाम, रोल नंबर या अन्य किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत की जा सकेगी। दावा किया गया है कि ग्रीवांस सेल विद्यार्थियों की समस्याओं को तत्काल दूर करेगा।

कैसे मिले ग्रेड

91 से 100-ए1
81 से 90-ए2
71 से 80-बी1
61 से 70-बी2
51 से 60-सी1
41 से 50-सी2
33 से 40-डी

इससे नीचे ई1 और ई2 ग्रेड वाले छात्र फेल की श्रेणी में हैं।