अंधविश्वास या आशा: डाक्टरों ने मृत घोषित किया तो तांत्रिक से करा रहे इलाज

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद) : इसे ग्रामीणों का अंधविश्वास कहें या जीवन की आशा कि लोहिया अस्पताल में डाक्टरों द्वारा एक युवक को मृत घोषित कर देने के बाद भी लोगों ने विश्वास नहीं किया और उसे एक तांत्रिक के पास लेकर जा पहुंचे। तांत्रिक ने सांप काटे इस मृत युवक को जिंदा करने का भी भरोसा दिलाया है।

snake[bannergarden id=”8″]
घटना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी की है। ग्राम जरारी में 40 वर्षीय सलीम उर्फ लारा अपने तरबूज के खेत में चारपाई पर सो रहा था। तभी रात के अंधेरे में उसे एक काले सर्प ने डंस लिया। सुबह जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो बेहोशी अवस्था में सलीम पड़ा मिला। परिजन उसे आनन फानन में लोहिया अस्पताल लेकर आये। लोहिया अस्पताल के डाक्टरों ने सलीम को मृत घोषित कर दिया।

[bannergarden id=”11″]

लेकिन परिजनों को डाक्टरों की बातों पर विश्वास नहीं हुआ या यूं कहिए कि परिजनों को अभी भी सलीम के जीवन की आशा थी और वह सौसरापुर के एक तांत्रिक के पास सलीम का शव लेकर पहुंच गये। बताते हैं कि तांत्रिक ने सलीम को जिंदा कर देने का पूरा भरोसा दिलाया है। खबर लिखे जाने तक तांत्रिक द्वारा सलीम को जिंदा करने के लिए दवाई इत्यादि चलायी जा रही है।