शिक्षक की हत्‍या में मृतक का हमप्‍याला शराबी दोस्‍त गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत 31 मई को मोहम्‍मदबाद के ज्‍योंता हाट बाजार में मृत पाये गये शिक्षक की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्‍या के आरोप में मृतक के एक हमप्‍याला शराबी दोस्‍त को गिरफ्तार कर उससे लूटे गये रूपये व शिक्षक का मोबाइल बरामद कर लिया है।

विदित है कि मोहम्‍मदाबाद क्षेत्र के ग्राम धीरपुर के मजरा रायपुर निवासी सत्‍यपाल सिंह यादव क्षेत्र के ही ग्राम खिरिया मुकुंद पूर्व माध्‍यमिक विद्यालय में तैनात थे। विगत 31 मई (गुरुवार) शाम खिमसेपुर ज्‍योंता मार्ग पर भट्टे के पास बने हाट-बाजार में सत्‍यपाल का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक पूंछतांछ और शिनाख्‍त के बाद परिजनों को सूचना दी। शव के पास ही सत्‍यपाल की डिस्‍कवर मोटर साइकिल संख्‍या यूपी 76 पी-2477 खड़ी मिली व बाइक की चाबी शव के पास ही पड़ी थी। शव के पास ही एक बैग भी पड़ा मिला जिसमें उसकी बैंक पासबुक व एक बुलेरो वाहन का कुटेशन भी मिला था। शव पर किसी प्रकार की गोली या चोट का निशान भी नहीं पाया गया था। सूचना पर पहुंचे सत्‍यपाल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता सुबह किसी को देने के लिये घर से 10 हजार रुपये भी साथ लेकर निकले थे।

Mukesh Jatvघटना के एक सप्‍ताह बाद पुलिस ने हत्‍या की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्‍या के आरोप में मृतक के एक हमप्‍याला शराबी दोस्‍त मुकेश जाटव पुत्र सीताराम निवासी ज्‍योंता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मुकेश ने बताया है कि व मास्‍टर सत्‍यपाल का मित्र था। दोनों अक्‍सर साथ में बैठ कर शराब पिया करते थे। सत्‍यपाल ने सुबह उसे बताया था कि वह बुलेरो जीप खरीदने के लिये पैसा निकालने जा रहा है। वापसी में सत्‍यपाल को उसने रोक कर शराब पिलायी व बाद में कुछ नशा हो जाने बाद सुनसान पड़े हाट बाजार में लेगया। वहां दोनों ने और शराब पी। काफी नशा हो जाने के बाद मुकेश ने सत्‍यपाल की गला घोंट कर हत्‍या कर दी। हत्‍या के बाद उसने बैग खोल कर देखा तो उसमे मात्र 2200 रुपये ही थे। मुकेश बैग में रखे रुपये व मोबाइल लेकर वहां से चला गया। पुलिस ने बताया कि मुकेश के पास से लूटे गये 1500 रुपये व मोबाइल बरामद हो गया है। फिलहाल ग्रामीण पुलिस की कहानी पर संदेह व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

//