FARRUKHABAD : माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के इंटरमीडिएट परिणाम आने के बाद ज्यादातर शिक्षण संस्थाओं और टापर्स के घरों पर बधाइयों का ताता लगना शुरू हो गया। एक दूसरे का मुहं मीठा कराकर बधाई देने में छात्र मसगूल दिखे। टापर्स से बातचीत के दौरान जो निष्कर्ष निकल कर आया उसमें यह साफ हो गया कि अच्छे अंक पाने वाले छात्र राजनीति की तरफ देखना ही नहीं चाहते।
[bannergarden id=”8″] सीपी वीएन कायमगंज के छात्र गौरव सिंह ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले गौरव सिंह ने अच्छे पद पर आसीन होकर सरकारी सेवा में जाने की इच्छा जाहिर की। राजनीति में जाने का कोई मन नहीं है। उन्हें स्कूल व अन्य छात्रों ने बधाई दी।
[bannergarden id=”11″] 93 प्रतिशत अंक पाने के बाद शिखा शुक्ला ने भी अच्छी उपलब्धि हासिल की। उनके शिक्षक पीयूष दुबे ने शिखा को बधाई दी। हालांकि जनपद में शिखा परिणाम घोषित होने के समय मौजूद नहीं थीं। इसके बावजूद भी उनके सहयोगियों ने फोन पर ही शिखा को शुभकामनायें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
92 प्रतिशत अंक पाने वाली सांत्वना शुक्ला बेहद खुश नजर आयी। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक राजेपुर में कर्मचारी उपेन्द्र कुमार शुक्ला की पुत्री सांत्वना को भी बधाइयों से नवाजा गया। मां मंजू शुक्ला, बड़ी बहन संजू शुक्ला, छोटे भाई प्रणव शुक्ला ने सांत्वना को बधाई दी। इस दौरान जेएनआई से बातचीत में सांत्वना ने बताया कि वह आईएएस की परीक्षा पास कर उच्च पद पर आसीन होकर गरीब व मजलूम लोगों की मदद करने के प्रयास में रहेंगे। राजनीति को उन्होंने बहुत ही घटिया बताया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति का सिर्फ झूठा सम्मान ही होता है और वह भी कुछ समय के लिए।
बागकूंचा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र बृजेश सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वह भी सरकारी सेवा में जाकर कार्य करना चाहते हैं। राजनीति से पुष्पेन्द्र ने भी तौबा किया। अभिनव यादव निवासी अमानाबाद कमालगंज ने भी इंटर मीडिएट परीक्षा में अच्छी सफलता अर्जित की। उनके शुभचिंतकों ने बधाइयां देकर मुहं मीठा कराया। अर्पिता राजपूत ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उनके शिक्षक जितेन्द्र कटियार ने बधाई दी। सभी टापर्स ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता पिता को दिया।